डॉ. सुरेन्द्र भारती की पुस्तक विमोचित

 बुरहानपुर, सेवासदन महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्रकुमार जैन 'भारती' के द्वारा लिखित नवीन कृति 'निर्यापक सन्त मुनिपुंगव श्री सुधासागर' का विमोचन दि. 26फरवरी, 2020 को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन तपोदय तीर्थ क्षेत्र, बिजौलियां राजस्थान में जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्रीमती सुशीला पाटनी (आर.के.मार्बल्स) के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए श्री शांतिलाल जैन ने बताया कि डॉ. सुरेन्द्र जैन भारती के द्वारा इसके पूर्व भी मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के जीवन चरित को लेकर 'सुधोदय' (जय-परम-सुधा काव्यम्) का प्रणयन तथा जिनवाणी सुधासागर के बारह भागों का सम्पादन किया जा चुका है। वे अब तक 114 ग्रंथों का लेखन एवं सम्पादन कर चुके हैं।