क्या भारत पाकिस्तान पर बड़ी कार्यवाही करेगा ?

ऐसे समाचार आ रहे हैं कि पाकिस्तान पी ओ के -पाक अधिकृत कश्मीर को अपने देश के ५वें राज्य के रूप में विलय करने जा रहा है | इसे वह धारा -370 समाप्त करने का उत्तर बता रहा है | यदि ऐसा हुआ तो भारत इसे चुपचाप स्वीकर नहीं कर पायेगा | हो सकता है उसे सैन्य कार्यवाही के लिये विवश होना पड़े |


संयुक्त राष्ट्र संघ भी पाकिस्तान के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कर सकता है | अब देखना यह है कि 'पी ओ के 'अपनी स्वतंत्रता बनाये रख पाता है या नहीं ?